आपको बता दें कि आईपीएल के 12वें सीजन में गुरुवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और मुंबई इंडियंस के बीच हुई भिड़ंत में युवराज सिंह ने युजवेंद्र चहल की पहली तीन गेंदों पर तीन छक्के लगाकर सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया। बता दें कि मुंबई इंडियंस ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू को इस रोमांचक मुकाबले में 6 रन से हराकर इस सीजन की पहली जीत दर्ज की।

हांलाकि मैच के बाद एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया, दरअसल लसिथ मलिंगा ने मैच के आखिरी ओवर की गेंद नो बॉल डाली थी। लेकिन अंपायर की तरफ से कोई भी प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं की गई, इस बात को लेकर विराट कोहली काफी नाराज नजर आए। उन्होंने मैच के बाद अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि यह बहुत गलत बात है। हम आइपीएल में खेल रहे हैं ना कि क्लब का कोई मैच। अंपायर को अपनी आंखें खोलकर रखनी चाहिए थीं। वह एक बड़ी नो बॉल थी।

खैर जो भी हो, युवराज सिंह ने युजवेंद्र चहल की पहली तीन गेंदों पर तीन छक्के जड़कर स्टेडियम में बैठे दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। दरअसल युवराज सिंह ने 2007 में हुए टी-20 वर्ल्ड कप की यादें ताजा कर दी।
आपको याद दिला दें कि साउथ अफ्रीका में खेले गए उस मुकाबले में युवराज ने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड की 6 गेंदों पर लगातार 6 छक्के जडक़र तहलका मचा दिया था।
अब युवराज सिंह के झन्नाटेदार छक्कों के बाद क्रिकेट जगत की जबरदस्त प्रतिक्रियाएं देखने को मिली। आइए जानें, किसने क्या कहा?

Related News