स्पोर्ट्स डेस्क। आईपीएल में बेहतरीन बल्लेबाजी और गेंदबाजी के लिए खिलाड़ियों को पर्पल और ऑरेंज कैप दी जाती है। हम आपको बता दें कि अच्छी बल्लेबाजी के लिए बेस्ट बल्लेबाज को ऑरेंज कैप और अच्छी गेंदबाजी के लिए बेस्ट गेंदबाज को पर्पल कैप से नवाजा जाता है। इस आईपीएल में इन दोनों ही केप पर ज्यादातर समय राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ियों का ही दबदबा रहा, हालांकि 67 वे मैच के बाद राजस्थान रॉयल्स के यजुवेंद्र चहल को मात देते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के गेंदबाज वानिदु हँसरंगा ने 25 विकेट के आंकड़े को छू कर पर्पल केप को युजर्वेन्द चहल से छीन लिया था। दोस्तों हाल ही में खेले गए 68वे मैच के बाद वापस बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए यजुवेंद्र चहल ने वानिदु हँसरंगा को मात देते हुए 26 विकेट का आंकड़ा छूकर पर्पल कैप को वापस प्राप्त कर लिया है। गौरतलब है कि ऑरेंज कैप पर अभी तक राजस्थान के सलामी बल्लेबाज जॉस बटलर (629 रन) का ही दबदबा बरकरार है।

Related News