Afganistan Crisis: अफगान फुटबॉलर की दर्दनाक मौत का जिम्मेदार कौन?
इस वक्त पूरी दुनिया की नजर अफगानिस्तान पर बनी हुई है और उसका सीधा सीधा कारण है जिस तरह से तालिबान ने बंदूक के दम पर अफगानिस्तान में अपनी सत्ता हासिल की है उसे लेकर पूरी दुनिया में अब चिंता बनी हुई है। तो वहीं इसके साथ-साथ सवाल अमेरिका पर भी खड़े हो रहे हैं जिन्होंने पिछले 20 सालों में अपनी आर्मी को अफगानिस्तान में रखा था लेकिन आज मुसीबत के तौर में उन्हें अकेला छोड़ कर अमेरिकी आर्मी वहां से गायब है।
15 अगस्त रविवार को जब तालिबान द्वारा अफगानिस्तान की राजधानी काबुल पर कब्जा कर लिया गया उसके बाद से ही यह खबर पूरे विश्व के लिए एक सबसे बड़ी खबर बनकर सामने आई। वहीं कई लोग अफगानिस्तान छोड़कर भागने की कवायद में लग गए। इन सबके बीच में एक वीडियो सोशल मीडिया पर अफगानिस्तान के एयरपोर्ट का सामने आया जहां पर देखा गया कि कुछ लोग लगातार हवाई जहाज में घुसने की कोशिश के लिए मारामारी कर रहे हैं।
घटना पुरे सोशल मीडिया पर वायरल हुई उसके बाद अमेरिकी सेना का जहाज वहां से निकल रहा था और उसमें देखा गया कि कई लोग उस जहाज पर लटककर अफगानिस्तान से बाहर निकलना चाह रहे थे लेकिन वह लोग ज्यादा देर नहीं भाग सके और चलते हवाई जहाज से आकाश से नीचे गिरते हुए के वीडियो पूरे दुनिया ने देखे। उसी में खबर आई कि एक अफगान फुटबॉलर की भी मौत हुई है।
इस मामले को लेकर अफगानिस्तान की शारीरिक शिक्षा एवं खेल महानिदेशालय द्वारा भी इसकी पुष्टि की गई है उन्होंने कहा है कि यह बड़े दुख के साथ है कि देश की राष्ट्रीय जूनियर फुटबाल टीम के खिलाड़ी में से एक जनवरी की एक दुर्घटना में मृत्यु हो गई है। दिवंगत अनवरी उन सैकड़ों युवाओं में शामिल है जो देश छोड़ना चाहते थे एक अमेरिकी विमान से दुर्घटना में गिर गया और अपनी जान उन्होंने गवा दी।