आईपीएल में फिर से नजर आएंगे AB de Villiers, आरबीसी ने दी ये जानकारी
खेल डेस्क। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व स्टार क्रिकेटर एबी डिविलियर्स एक बार फिर से आईपीएल में नजर आएंगे। इस बात पर रॉयल चैंलेजर्स बैंगलोर की ओर से मोहर लगाई गई है।
एबी डिविलियर्स क्रिकेट के सभी फॉर्मेट को अलविदा बोल चुके हैं। आईपीएल फे्रंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से एबी डिविलियर्स को लेकर एक वीडियो शेयर किया गया है। इसमें आरसीबी ने कहा कि एबी डिविलियर्स हमेशा दिल में रहते हैं।
इसी में उन्होंने डिविलियर्स की आरसीबी में वापसी की पुष्टि की है। आरसीबी ने ट्वीट किया कि एबी डिविलियर्स जल्द ही बेंगलुरु में वापस दिखेंगे।
डिविलियर्स अब आरसीबी के सपोर्ट स्टाफ में दिखाई दे सकते हैं। संन्यास का ऐलान करते समय डिविलियर्स ने खुद ही कहा था कि वो 2023 के आईपीएल सीजन में आरसीबी से फिर से जुड़ेंगे, मगर बतौर खिलाड़ी नहीं।