खेल जगत में शोक की लहर, कोरोना से हुई इस क्रिकेटर की मौत, गम में डूबे सुरेश रैना
कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है, आज फिर से एक दुखद खबर मात्र 47 साल की उम्र में इस पूर्व क्रिकेटर की जिंदगी कोरोना ने लील ली, राज्य सभा के पूर्व MP रघुनाथ मोहपात्रा के बेटे प्रशांत मोहपात्रा ने अपनी अंतिम सांस भुवनेश्वर के AIIMS में ली, AIIMS भुवनेश्वर के डॉक्टर डा एस एन मोहंती ने प्रशांत मोहपात्रा के निधन की जानकारी दी।
कोरोना से जंग में जब प्रशांत मोहपात्रा की सेहत ज्यादा बिगड़ी तो उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया, डॉक्टरों की एक स्पेशल टीम लगातार उन पर नजर बनाए हुई थी, 10 दिन पहले ही प्रशांत मोहपात्रा के पिता का भी निधन कोरोना वायरस से हुआ था, कोरोना से जूझ रहे उनके पिता को 22 अप्रैल को अस्पताल में भर्ती कराया गया था और 9 मई को उनका निधन हो गया।
क्रिकेट खेलना छोड़ने के बाद भी वो लगातार इस खेल से जुड़े रहे, उन्होंने 48 फर्स्ट क्ला, 45 लिस्ट ए और 49 T20 मैचों समेत कुल 142 मुकाबलों में रेफरी की भूमिका निभाई। प्रशांत मोहमात्रा के निधन से क्रिकेट जगत में शोक की लहर है। सुरेश रैना को उनके निधन से गहरा धक्का लगा है। रैना ने ट्वीट कर उनके परिवार के प्रति संवेदना जताई है।