आईपीएल खत्म होने के बाद 30 मई से शुरू होने वाले विश्व कप, और इसके तैयारी सभी देश के खिलाड़ी जमकर म्हणत कर रहे है। बात करें भारतीय टीम की तो कप्तान विराट कोहली ने लगभग अपनी14 क्रिकेटरों की सेना तैयार कर ली है। खबर ऐसी है कि आज उन 14 खिलाड़ी का खुलासा होगा। वैसे विराट कोहली की नजरों में टीम के चयन को लेकर ज्यादा मुश्किल नहीं है।

अभी टीम मेंसबसे बड़ा सवाल यही है कि विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत टीम का हिस्सा होंगे या नहीं? वैसे प्रदर्शन की बात करे तो विकेटकीपर ऋषभ पंत बहुत अच्छा खेलते है, और उम्मीद है कि इन्हे टीम में शामिल क्या जाना चाहिये।

जानकारी के अनुसार नंबर चार के बल्लेबाजी क्रम से लेकर दूसरे विकेटकीपर और चौथे तेज गेंदबाज को लेकर लंबे समय से बहस जारी है। कोहली खुद नंबर तीन पर स्थापित हैं। ऐसे में नंबर चार स्थान बचता है जो लंबे समय से चयनकर्ताओं के लिए सिरदर्द बना रहा है। अब देखना ये है कि चौथे नंबर पर किसको जगह मिलती है।

Related News