क्रिकेट जगत के 6 धांसू खिलाड़ी, जो संभवत: आखिरी बार खेलेंगे यह वर्ल्ड कप!
विश्व कप 2019 शुरू होने में अब कुछ ही दिन शेष बचे हैं। आईसीसी के इस सबसे बड़े टूर्नामेंट में सभी क्रिकेट प्रेमियों की नजर इन 10 खिलाड़ियों पर होगी, जिनके लिए 2019 का विश्व कप आखिरी होगा। तो देर किस बात की आईए एक नजर डालते हैं, इन 10 धांसू क्रिकेटर्स पर।
1- क्रिस गेल
वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज कुछ दिनों पहले ही यह घोषणा कर चुके हैं कि विश्व कप 2019 के बाद वो वनडे इंटरनेशनल्स से सन्यास ले लेंगे। बता दें कि क्रिस गेल का यह पांचवा वर्ल्ड कप होगा। 39 वर्षीय क्रिस गेल अपने 9727 रन बना चुके हैं, तथा दस हजार रन पूरा करने के करीब हैं। विश्व कप 2015 में क्रिस गेल ने जिम्बाव्बे के खिलाफ वो 215 रनों की विस्फोटक पारी खेली थी।
2- महेंद्र सिंह धोनी
हांलाकि 37 साल के महेंद्र सिंह धोनी ने अभी तक ऐलान नहीं किया है कि 2019 वर्ल्ड कप के बाद वनडे से संन्यास लेंगे। लेकिन यह स्पष्ट है कि 338 वनडे मैचों में 10415 बना चुके धोनी के लिए ये आखिरी वर्ल्ड कप है। टीम इंडिया अपने इस हीरो को विश्व कप जीतने के साथ विदाई देना चाहता है। एमएस धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया विश्व कप 2011, टी20 विश्व कप 2007 तथा 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा कर चुकी है।
3- डेल स्टेन
साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज 35 वर्षीय डेल स्टेन ने 124 वनडे मैच खेले हैं और 195 विकेट लिए हैं। बता दें कि डेल स्टेन बढ़ती उम्र की वजह से इंजरी और फिटनेस की दिक्कतों से दो चार हो रहे हैं। ऐसे में संभव है कि विश्व कप 2019 के बाद वो इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दें।
4- हाशिम अमला
साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज हाशिम अमला वनडे क्रिकेट में 27 सेंचुरी और 37 हाफ सेंचुरी बना चुके हैं। अमला ने 174 वनडे मैचों में 7910 रन बनाए हैं। जाहिर है 35 वर्षीय हाशिम अमला के लिए वर्ल्ड कप 2019 आखिरी साबित हो।
5- शोएब मलिक
शोएब मलिक पाकिस्तानी क्रिकेट टीम में लंबे वक्त से खेल रहे हैं। 1999 में अपना वनडे करियर शुरू करने वाले 37 साल के शोएब ने अभी 279 वनडे खेले हैं और 7379 रन बनाए हैं। यह उनका चौथा वर्ल्ड कप है।
6- लसिथ मलिंगा
आखिरी वर्ल्ड कप खेलने वालों में एक नाम श्रीलंकाई गेंदबाज लसिथ मलिंगा का भी है। 35 वर्षीय मलिंगा के लिए भी यह चौथा विश्व कप है। 213 वनडे खेल चुके मलिंगा के नाम 318 विकेट दर्ज है। लसिथ मलिंगा गेंदबाजी के दौरान यॉर्कर्स के लिए जाने जाते हैं। विश्व कप 2019 में यह खिलाड़ी अपनी टीम के लिए तुरुप का इक्का साबित हो सकता है।