आईपीएल की 6 टीमें, जिनके नाम है अपने घरेलू मैदान पर 7 या उससे अधिक मैच जीतने का रिकॉर्ड
आईपीएल के 12वें सीजन में किंग्स इलेवन पंजाब ने सोमवार को मोहाली में सनराइजर्स हैदराबाद को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी। इसी जीत के साथ किंग्स इलेवन पंजाब ने आईपीएल इतिहास में एक नया रिकॉर्ड भी बना दिया। जी हां, आपको बता दें कि किंग्स इलेवन पंजाब ने अपने घरेलू मैदान पर लगातार 7 जीत का आंकड़ा भी छू लिया है। ऐसे में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मिली जीत के बाद किंग्स इलेवन पंजाब अपने घरेलू मैदान सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीमों की सूची में छठे स्थान पर पहुंच गई है।
सोमवार के दिन मोहाली में खेले गए मैच में हैदराबाद के खिलाफ पंजाब की जीत के हीरो मयंक अग्रवाल और लोकेश राहुल रहे। इन दोनों ने बल्लेबाजों ने क्रमश: 55 रन और नाबाद 71 रन बनाए। हांलाकि किंग्स इलेवन पंजाब के गेंदबाजों ने भी शानदार प्रदर्शन किया।
इस स्टोरी में हम आपको आईपीएल की उन 6 टीमों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो अपने घरेलू मैदान पर 7 या उससे अधिक मैच जीतने का रिकॉर्ड कायम कर चुकी हैं।
— मुंबई इंडियंस की टीम अपने घरेलू मैदान वानखेड़े स्टेडियम में लगातार 10 मैच जीतने का रिकॉर्ड बना चुकी है। मुंबई इंडियंस ने यह करिश्मा साल 2013 से 2014 के बीच किया था।
— चेन्नई सुपर किंग्स भी अपने घरेलू मैदान चेपक क्रिकेट स्टेडियम में लगातार 10 मैच जीत चुकी है। चेन्नई सुपर किंग्स ने यह कारनामा साल 2013 से 2015 केे बीच किया था।
— इस सूची में राजस्थान रॉयल्स की टीम तीसरे पायदान पर है। इस टीम ने जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में लगातार 9 मैच जीते हैं। राजस्थान रॉयल्स की टीम ने यह रिकॉर्ड 2013 से 2018 के बीच बनाया।
— इस सूची में चौथे नंबर पर भी राजस्थान रॉयल्स की ही टीम है। बता दें कि यह टीम 2008 से 2010 के बीच सवाई मानसिंह स्टेडियम में लगातार 8 मैच जीतने का रिकॉर्ड बना चुकी है।
— चेन्नई सुपर किंग्स साल 2011 में चेपक क्रिकेट स्टेडियम लगातार 7 मैचों में जीत हासिल कर पांचवे पायदान पर मौजूद है।
— इस सूची में छठे नंबर पर किंग्स इलेवन पंजाब का स्थान है, इस टीम ने 2017 से 8 अप्रैल 2019 तक अपने घरेलू मैदान आईएस बिंद्रा स्टेडियम में लगातार 7 मैचों में जीत दर्ज कर चुकी है।