आईपीएल सीजन 2019 बेहद ही शानदार रहा है। आईपीएल का फाइनल मुकाबला मुंबई और चेन्नई के बीच रहा। दोनों ही टीमों की परफॉर्मेस काफी अच्छी रही। लेकिन यदि बात करें धोनी की टीम की या फिर रोहित शर्मा की टीम की, दोनों ही टीमें मुकाबले हारी हैं। लेकिन आज हम आपको एक ऐसे कैप्टन के बारे में बताने जा रहे हैं जो कि अब तक एक भी मुकाबला नहीं हारा है। तो आइए जानते हैं उस कप्तान का नाम।

हम जिस कप्तान के बारे में चर्चा कर रहे हैं उनका नाम है पोलार्ड। यह वेस्टइंडीज टीम के शानदार बल्लेबाज है और आईपीएल में मुंबई इंडियंस का हिस्सा है। उनकी परफॉर्मेंस काफी जबरदस्त रही है और बतौर कैप्टन भी उन्होंने काफी शानदार परफॉर्मेंस दिया है।

आईपीएल के इस सीजन में पोलार्ड ने रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में मुंबई इंडियंस की जिम्मेदारी अपने कंधों पर ली और उस एक मुकाबले में उनकी टीम जीती बतौर आईपीएल में इनकी कप्तानी का जीत का परसेंटेज 100 रहा है।

आईपीएल के 12वें सीजन के 24 वें मुकाबले में पोलार्ड ने पंजाब के खिलाफ कप्तानी करते हुए 31 गेंद में 83 रन की पारी खेली थी।

पोलार्ड ने आईपीएल में 147 मुकाबलों में 38 बार नाबाद पारी खेलते हुए 2714 रन बनाने में कामयाबी हासिल की है। पोलार्ड का आईपीएल में हाईएस्ट स्कोर 83 रन का रहा है। आईपीएल में उन्होंने कुल1852 गेंद खेली है और उन्होंने 14 हाफसेंचुरी भी लगाई है।

पोलार्ड आईपीएल में लगभग 32 की एवरेज से 56 विकेट अपने नाम कर चुके हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ परफॉर्मेंस 44 रन खर्च करके 4 विकेट लेने का है।

Related News