भारत और पाकिस्तान का हर मैच देखता है ये पाकिस्तानी, 8 साल से है धोनी का दीवाना
कल विश्व कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच होने वाला है। वैसे जब भारत और पाकिस्तान के बीच मैच होता है, तो मच की रोचकता दुगनी होती है। वैसे आज मैच से पहले हम आपको धोनी के एक खास फैन से मिलवाने जा रहे हैं। यह फैन धोनी का आठ साल से दीवाना है, और नाम मोहम्मद बशीर है। धोनी की मुलाकात इनसे 2011 में भारत और पाकिस्तान के मैच से हुई, इसके बाद से जब भी भारत- पाक मैच होता है, तब धोनी उनके टिकट का बंदोबस्त करते हैं।
बता दें कि 63 साल के फैंस का शिकागो में रेस्तरां है और उनके पास अमेरिका का पासपोर्ट है। लेकिन इस बार भी वो इतनी दूर से भारत और पाकिस्तान का मैच देखने आये है। इस बार भी धोनी का शुक्रिया क्योंकि मुझे मैच के टिकट के लिए इतना जूझना नहीं पड़ता ।
गौरतलब है कि इस बार भी धोनी ने उनके टिकट का बंदोबस्त कराया है। वैसे धोनी की लोकप्रियता बहुत ज्यादा है, उनके कई फैंस हैं । लेकिन धोनी अपने इस खास फैन का बेहद ध्यान रखते हैं। इस फैन की तरह भारत और पाकिस्तान के मैच बाकी तमाम प्रशंसक भी इंताजर कर रहे हैं।