4th T20, IRE vs AFG: ये खिलाड़ी आयरलैंड को जीता सकते हैं चौथा T20 मुकाबला
स्पोर्ट्स डेस्क। अफगानिस्तान क्रिकेट और आयरलैंड क्रिकेट टीम के बीच पांच टी-20 मैचों की सीरीज खेली जा रही है, जिसका चौथा T20 मुकाबला सोमवार को दोनों टीमों के बीच खेला जाएगा। हम आपको आयरलैंड क्रिकेट टीम के उन खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आज के रोमांचक मुकाबले में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम को मात दे सकते हैं।
जॉर्ज डॉकरेल
अफगानिस्तान के खिलाफ पिछले टी-20 मुकाबले में आयरलैंड क्रिकेट टीम की ओर से जॉर्ज डॉकरेल ने बल्लेबाजी करते हुए सर्वाधिक 58 रन बनाए थे। आज के मुकाबले में भी वह मैच विनिंग पारी खेल सकते हैं।
फिओन हैंड
अफगानिस्तान के खिलाफ पिछले टी-20 मुकाबले में फिओन हैंड ने बल्लेबाजी करते हुए 36 रन बनाये और गेंदबाजी करते हुए 1 विकेट भी लिया था। चौथे टी-20 मुकाबले में वह अपने बेहतरीन ऑलराउंडर प्रदर्शन से आयरलैंड के लिए मैच विनर बन सकते हैं।
जोशुआ लिटिल
अफगानिस्तान के खिलाफ पिछले टी-20 मुकाबले में जोशुआ लिटिल ने घातक गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट लिए थे। आज के रोमांचक मुकाबले में अपनी घातक गेंदबाजी से वह अफगानिस्तान क्रिकेट टीम को मात दे सकते हैं।