4th T20, IRE vs AFG: अफगानिस्तान ने आयरलैंड को दिया 133 का टारगेट,11 ओवर के मैच में जदरान ने खेली आतिशी पारी
स्पोर्ट्स डेस्क। अफगानिस्तान क्रिकेट और आयरलैंड क्रिकेट टीम के बीच पांच टी-20 मैचों की सीरीज का चौथा T20 मुकाबला सोमवार को दोनों टीमों के बीच खेला जा रहा है। बारिश के कारण देरी से शुरू हुए इस मुकाबले को 11-11 ओवर का खेल कर दिया गया। 11 ओवर के इस रोमांचक मुकाबले में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट खोकर 132 रन बनाए। अफगानिस्तान क्रिकेट टीम की ओर से आतिशी पारी खेलते हुए नजीब उल्लाह जदरान ने 24 गेंदों पर 50 रन और रहमान उल्लाह गुरबाज ने 13 गेंदों पर 24 रन बनाए। आयरलैंड क्रिकेट टीम की ओर से घातक गेंदबाजी करते हुए गेरेथ डेलेनी ने तीन विकेट लिए।