IPL जीतने के बाद रोहित ने किया ऐसा नेक काम कि थम गई सभी की नजरें, जानकर आपको गर्व होगा
आईपीएल का फाइनल मुकाबला मुंबई और चेन्नई के बीच हुआ। ये मुकाबला हैदराबाद के ग्राउंड में खेला गया। जिसमे चेन्नई को हरा कर मुंबई टीम विजेता बनी।
इस से पहले मुंबई 2013, 2015 और 2017 में आईपीएल का खिताब अपने नाम कर चुकी है। चौथी बार मुंबई ने ये ख़िताब अपने नाम किया है इन चारों ही खिताबों में मुंबई की अगुवाई रोहित शर्मा ही कर रहे थे।
मुंबई टीम के जीतने के बाद कप्तान रोहित शर्मा को बुलाया गया तो रोहित ने इस ट्रॉफी को उठाने के बाद सीधा ले जाकर अपने टीम के युवा खिलाड़ियों के बीच में रख दी क्योकिं टीम को जिताने में युवा खिलाड़ियों की अहम भूमिका रही है।
राहुल चाहर की बात करें या हार्दिक पांड्या की, दोनों ही खिलाडियों का योगदान काफी अच्छा रहा है। युवा खिलाडियों को ट्रॉफी थमाने की शुरुआत धोनी ने की थी। किसी भी ख़िताब को जीतने के बाद वे हमेशा पीछे ही खड़े रहते थे और ट्रॉफी युवा खिलाडियों को थमा देते थे। इसी तरह रोहित शर्मा ने भी आज ये ही किया।
रोहित शर्मा ने भी यह ट्रॉफी के जाकर अपने टीम के युवा खिलाड़ियों हार्दिक पांड्या और राहुल चाहर को दी। इन दोनों ने ट्रॉफी को पकड़ कर फोटो खिंचवाई।