कोहली ने शॉट्स पहन शेयर की तस्वीर, यूजर्स ने उड़ाया जमकर मजाक
भारतीय क्रिकेट टीम कप्तान विराट कोहली अपने सोशल मीडिया पर कई तरह की फोटोज शेयर करते रहते हैं और चर्चा में भी रहते है। अब विराट कोहली ने अपनी एक और फोटो शेयर की है जिसकी वजह से यूजर्स उन्हें काफी ट्रोल कर रहे हैं।
विराट कोहली ने अपने ट्विटर हैंडल पर शॉट्स पहने हुए एक फोटो शेयर की और लिखा कि जब तक हम खुद को अंदर से झांककर देखते हैं हमें बाहर कुछ देखने की जरूरत नहीं होती है।
As long as we look within, we won't need to seek anything outside.pic.twitter.com/CvUVElZwjm— Virat Kohli (@imVkohli) September 5, 2019
इस फोटो को पोस्ट करने के बाद ही ये फोटो वायरल हो गई और लोग इसे ले कर अलग अलग प्रतिक्रिया देने लगे। लोगों ने इन तस्वीरों को देख कर अपनी अलग अलग राय दी है।
एक यूजर ने लिखा कि लगता है चालान कटने के बाद विराट कोहली का यह हाल हो गया है। वहीं किसी दूसरे फैन ने विराट कोहली के लिए लिखा क्या हुआ अनुष्का ने घर से निकाल दिया क्या? लोगों ने कई अलग अलग तरह के कमेंट्स इस फोटो पर दिए। ;