आजकल आईपीएल का रंग हर किसी में चढ़ा हुआ है। आईपीएल का 12 दिन नीकल गया और इस बीच हर टीम एक से बढ़ कर एक प्रदर्शन दे रहे है। कल चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल 2019 का 12वां मैच खेला गया। आज हम बात करने बाले हैं भारत के तीन युवा विस्फोटक बल्लेबाजों के बारे में, जिन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन की दम पर कई बार अपनी टीम को जीत दिलाई है।

1. संजू सैमसन: राजस्थान रॉयल्स के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन का आईपीएल का अब तक का सफर काफी शानदार रहा है। संजू ने अब तक आईपीएल के 84 मैचों में 128. 98 के शानदार स्ट्राइक रेट से 2007 रन बनाए हैं।

2. ऋषभ पंत: दिल्ली कैपिटल्स के युवा विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने आईपीएल में अपने प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया के दरवाजे पर दस्तक दे दी, अब तक पंत ने आईपीएल के 41 मैचों में 166. 66 की शानदार स्ट्राइक रेट के साथ 1362 रन बनाएं हैं।

3. ईशान किशन: मुंबई इंडियंस के युवा विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने अब तक आईपीएल में खेले 30 मैचों में 137.82 के स्ट्राइक रेट से 594 रन बनाए हैं। किशन का आईपीएल में सर्वाधिक स्कोर 62 रन है।

Related News