स्पोटर्स डेस्क। दक्षिण अफ्रीका के स्पिनर गेंदबाज इमरान ताहिर ने वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। वे आगामी विश्व कप के बाद संन्यास ले सकते है। 30 मई से विश्व कप का आगाज हो रहा है। हालांकि इस विश्व कप से पहले आईपीएल खेला जाना है।

आईपीएल के शुरूआती दो सप्ताह के कार्यक्रमों का शेड्यूल जारी हो गया है। इस सीजन का पहला मैच 23 मार्च को खेला जाएगा।

आपको बता दें कि इमरान ताहिर ने आईपीएल का पिछला सीजन चेन्नई सुपरकिंग्स की तरफ से खेला था। संन्यास के बारे में बात करते हुए इमरान ताहिर ने कहा कि मैं हमेशा विश्व कप में खेलना चाहता था, इस महान टीम के लिए खेलना मेरे लिए बहुत बड़ी उपलब्धि होगी। मुझे क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका के साथ आपसी समझ है और आगे जाकर मैंने फैसला किया कि मैं विश्व कप के बाद क्रिकेट नहीं खेलूंगा।

गौरतलब है कि इमरान ताहिर ने 95 वनडे मैच में 156 विकेट लेने में सफल रहे हैं। साउथ अफ्रीका के ​इस खिलाडी का यह विश्व कप आखिरी हो सकता है। हालांकि वे आईपीएल में खेलते नजर आएंगे।

Related News