इन दिनों विश्व कप का जबरदस्त मुकाबला मिल रहा है। हर टीम एक दूसरे को मात देते हुए आगे बढ़ रही है। विश्व कप के पांचवें मुकाबले में रविवार को बांग्लादेश ने इतिहास रच दिया। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उसने 330 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया है। यह उसका वनडे में हाइएस्ट स्कोर है। वहीं, इस वर्ल्ड कप में अभी तक 300 से ज्यादा रन बनाने वाली पहली एशियाई टीम है। बांग्लादेश ने अपनी इस पारी के दौरान कई बड़े रिकॉर्ड्स अपने नाम किए। वनडे में बांग्लादेश का ये अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है।

जानकारी के मुताबिक लंदन के द ओवल मैदान पर बांग्लादेश ने दक्षिण अफ्रीका के सामने 331 रन का विशाल लक्ष्य रखा है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने निर्धारित 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 330 रन बनाए।

बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका के इस मुकाबले में शाकिब अल हसन और मुश्फिकुर रहीम के बीच 142 रनों की साझेदारी हुई, जो वर्ल्ड कप में बांग्लादेश की तरफ से बनी सबसे बड़ी साझेदारी है।

Related News