आईपीएल की बात करे तो आजकल हर दिन रोचकता बढ़ती जा रही है। एलिमिनेटर मुकाबले में बुधवार को दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच जबरदस्त मुकाबला हुआ। इस मुकाबले में दिल्ली ने जीत हासिल की। बात करें दिल्ली कैपिटल्स के अमित मिश्रा को तो सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डर को बाधा पहुंचाने के कारण आउट हुए।

अमित मिश्रा जिस तरह से आउट हुए वो इस सीजन के पहले खिलाड़ी हैं। टूर्नामेंट में 6 साल बाद कोई बल्लेबाज फील्डर को बाधा पहुंचाने के कारण आउट हुआ। इससे पहले 2013 में कोलकाता नाइटराइडर्स की ओर से खेलते हुए यूसुफ पठान पुणे वॉरियर्स इंडिया के खिलाफ आउट हुए थे।

क्रिकेट के कानून 37 के मुताबिक, कोई बल्लेबाज रन लेने के दौरान फील्डर को अपने बल्ले या शरीर के हिस्से से बाधा पहुंचाता है ,तो वह आउट करार दिया जाएगा। कल के मैच में अमित मिश्रा साथ भी यही हुआ।

Related News