स्पोर्ट्स डेस्क। साउथ अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम और इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम के बीच 3 T20 मुकाबलों की सीरीज खेली जा रही है जिसमें इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम ने 2-0 से बढ़त पा ली है। सोमवार को इस सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जाएगा, जिसे जीतकर इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम क्लीन स्वीप करना चाहेगी। हम आपको साउथ अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम की उन खिलाडियो के बारे में बताने जा रहे हैं जो आज अपने बेहतरीन प्रदर्शन से इंग्लैंड के क्लीन स्वीप के इरादे पर पानी फेर सकती है।

एनी बॉश
इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए पिछले टी-20 मुकाबले में साउथ अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम की ओर से एनी बॉश ने सर्वाधिक 61 रन बनाए थे। आज के मुकाबले में भी वह साउथ अफ्रीका को बड़ा स्कोर बनाने में सहायता कर सकती है।

लारा गुडॉल
इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए पिछले टी-20 मुकाबले में लारा गुडॉल 42 रन की पारी खेली थी। आज के मुकाबले में वो अपनी बल्लेबाजी से साउथ अफ्रीका को मुकाबला जिता सकती है।

आयबोंगा खाका
साउथ अफ्रीका की महिला गेंदबाज आयबोंगा खाका पिछले मुकाबले में इंग्लैंड के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए 1 विकेट लिया था। आज वह अपनी घातक गेंदबाजी से इंग्लैंड को मात दे सकती है।

Related News