3rd T20, NED-W vs NAM-W: तीसरे टी-20 मुकाबले में नीदरलैंड ने नामीबिया को दी 70 रन से मात, मात्र 29 रन पर ऑल आउट हो गई नामीबिया टीम
स्पोर्ट्स डेस्क। नीदरलैंड और नामीबिया महिला क्रिकेट टीम के बीच मंगलवार को 4 T20 मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला गया, जिसे नीदरलैंड महिला क्रिकेट टीम ने 70 रन से जीत लिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए नीदरलैंड क्रिकेट टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 99 रन बनाएं। लक्ष्य का पीछा करने उतरी नामीबिया महिला क्रिकेट टीम ने 11 ओवर में मात्र 29 रन पर ऑल आउट हो गई। नीदरलैंड की ओर से हीथर सीज़र्स ने 41 रन बनाए, वहीं गेंदबाजी करते हुए कैरोलिन डी मेरवे मात्र 6 रन देकर 4 विकेट लिए।