3rd T20, ENG vs SA: साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड को दिया 192 का लक्ष्य, हेंड्रिक्स ने खेली आतिशी पारी
स्पोर्ट्स डेस्क। साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच 2 T20 मैचो की सीरीज खेली जा रही है, जिसका एक मुकाबला साउथ अफ्रीका और एक मुकाबला इंग्लैंड क्रिकेट टीम जीत चुकी है। रविवार को इस सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला दोनों टीमों के बीच खेला जा रहा है। तीसरे टी-20 मुकाबले में साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 191 रन बनाए। साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम की ओर से आतिशी पारी खेलते हुए रीजा हेंड्रिक्स ने आतिशी पारी खेलते हुए 50 गेंदों पर 70 रन बनाए, वही एडन मार्क्रम ने 36 गेंदों पर 51 रन बनाए। इंग्लैंड क्रिकेट टीम की ओर से डेविड वेली ने घातक गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट लिए।