3rd T20 AFG vs ZIM: क्लीन स्वीप करने के लिए मैदान में उतरेगी अफगानिस्तान
स्पोर्ट्स डेस्क। अफगानिस्तान क्रिकेट टीम और जिंबाब्वे क्रिकेट टीम के बीच 3 T20 मैचो की सीरीज खेली जा रही है, जिसका तीसरा मुकाबला मंगलवार को शाम 4:30 बजे खेला जाएगा। तीन मैचों की सीरीज में अफगानिस्तान 0-2 से इस समय आगे है और आज वह तीसरा मुकाबला जीतकर क्लीन स्वीप के इरादे से मैदान में उतरेगी। आज हम आपको अफगानिस्तान के उन खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जो अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के लिए क्लीन स्वीप में अहम भूमिका निभा सकते हैं।
नजीबउल्लाह जदरान
जिंबाब्वे के खिलाफ पिछले टी-20 मुकाबले में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम की ओर से नजीबउल्लाह जदरान 51 ने रन बनाये थे। आज के मुकाबले में भी वो बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए दिखाई दे सकते हैं।
फजलहक फारूकी
अफगानिस्तान के गेंदबाज फजलहक फारूकी ने पिछले मैच में घातक गेंदबाजी करते हुए जिंबाब्वे के खिलाफ 4 ओवर में मात्र 19 रन देकर 1 विकेट लिया था। आज के मुकाबले में भी वो अपनी घातक गेंदबाजी से अफगानिस्तान को मैच जिता सकते हैं।
राशिद खान
अफगानिस्तान के जादुई गेंदबाज ने पिछले मुकाबले में 2 विकेट लिए थे। आज के मुकाबले में वो अपनी गेंदबाजी से जिंबाब्वे के बल्लेबाजों पर भारी पड़ सकते हैं।