3rd Odi, SL-W vs IND-W: भारत ने श्रीलंका को दिया 256 का लक्ष्य, हरमनप्रीत ने खेली कप्तानी पारी
स्पोर्ट्स डेस्क। भारतीय महिला क्रिकेट टीम और श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम के बीच 3 वनडे मुकाबलों की सीरीज का अंतिम मुकाबला गुरुवार को खेला जा रहा है। बता दें कि तीसरे एकदिवसीय मुकाबले में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 255 रन बनाए। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ओर से कप्तानी पारी खेलते हुए हरमनप्रीत कौर ने 88 गेंदों पर 75 रन बनाए। श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम की ओर से रनावीरा, डीसिल्वा और चमारी अटापट्टू ने दो-दो विकेट लिए।