25 अप्रैल को खेले गए आईपीएल के रोमांचक मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 3 विकेट से मात दी। राजस्थान रॉयल्स ने इडेन गार्डन्स मैदान पर 11 साल बाद जीत हासिल की है, इसका श्रेय काफी हद तक 17 वर्षीय बल्लेबाज रियान पराग को जाता है। कल की मैच की बात करे तो उनकी पारी तो शानदार रही लेकिन इस पारी का अंत ऐसा रहा जिसे शायद पराग दोबारा कभी देखना नहीं चाहेंगे।

कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान दिनेश कार्तिक की नाबाद 97 रनों की पारी की बदौलत 6 विकेट खोकर 175 रनों का स्कोर खड़ा किया। बात करे राजस्थान रॉयल्स की तो शुरुआत में 98 रन के अंदर उनके 5 विकेट भी गिर चुके थे। लेकिन एक खिलाड़ी ऐसा था जो लगातार टिका हुआ था। 17 वर्षीय ऑलराउंडर रियान पराग, जिन्होंने पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 31 गेंदों में 47 रनों की पारी खेल डाली।

रियान पराग के खेलते खेलते ऐस हुआ कि, केकेआर की ओर से आंद्रे रसेल गेंदबाजी कर रहे थे। इस दौरान रसेल ने पराग को एक बाउंसर गेंद फेंकी जिस पर बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में रियान हिट विकेट आउट हो गए।

Related News