वर्ल्ड कप में सचिन तेंदुलकर के नाम यह विश्व रिकॉर्ड, जो पिछले 15 सालों में नही टूटा
पहले आईपीएल और अब विश्व कप 2019 का रंग जमने वाला है। हर टीम आजकल काफी मेहनत कर रही है। हर साल मैच के दौरान कोई ना कोई रिकॉर्ड जरूर बनता है और टूटता है। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के इतिहास में कई ऐसे रिकॉर्ड बने हुए है, जिनमे से कुछ रिकॉड टूट चुके है और कुछ तोड़ना बहुत ही मुश्किल है। ऐसे ही एक वर्ल्ड रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम भी दर्ज है, जिसे तोड़ना बहुत ही मुश्किल है। आइये जाने कौन सा रिकॉड है।
भारतीय क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर की बात करे तो सचिन के नाम आईसीसी वर्ल्ड कप में एक सीरीज में सर्वाधिक 673 रन बनाने का विश्व रिकॉर्ड दर्ज है। सचिन तेंदुलकर के अलावा दूसरा कोई भी बल्लेबाज वर्ल्ड कप के एक किसी एक सीरीज में इतने रन नहीं बना पाए हैं।
इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने यह वर्ल्ड रिकॉर्ड साल 2003 में खेले गए विश्व कप में बनाया था। यह विश्व रिकॉर्ड पिछले 15 सालों में कोई भी बल्लेबाज नहीं तोड़ सका है। वैसे इस विश्व रिकॉर्ड को तोड़ना बहुत ही मुश्किल है, लेकिन इस समय में वर्ल्ड में कई ऐसे दिग्गज बल्लेबाज मौजूद है, जो यह रिकॉर्ड तोड़ सकते है।