विश्व कप में भारतीय टीम को लेकर कोच रवि शास्त्री को इन 2 खिलाड़ी पर है पूरा भरोसा
बस कुछ दिन में विश्व कप शुरू होने वाला हैं, और ऐसे में सभी टीमों की नजर विश्व कप ट्राॅफी पर है। कल वनडे वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया इंग्लैंड पहुंच चुकी है। रवाना होने से पहले कप्तान विराट कोहली ने वर्ल्ड कप में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जताई। इस बार भारतीय टीम को विश्व कप का प्रबल दावेदार माना जा रहा है, और कोच रवि शास्त्री को भी पूरा विश्वास है, कि अगर उनकी टीम पूरी क्षमता के साथ खेली तो फिर उसे चैंपियन बनने से कोई नहीं रोक सकता।
कोच रवि शास्त्री ने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की तारीफ करते हुए उन्हें टीम के लिए बेहद अहम बताया। साथ ही कहा कि मौजूदा समय में उनसे अच्छा विकेटकीपर नहीं है। इस वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की कमानी भले ही उनके हाथ में न हो, लेकिन उनकी सलाह विराट की कप्तानी में टीम को विश्व कप जिताने में काफी मददगार साबित हो सकती है। उन्हें कुछ भी बताने की जरूरत नहीं है। मैच के दौरान उनका और विराट का तालमेल अच्छा है।
यदि भारतीय टीम पूरी पूरी क्षमता से खेले तो तीसरी बार विश्व विजेता बन सकते हैं। यह एक कड़ा मुकाबला है। यहां कोई भी टीम अपनी मेहनत के दम पर जीत सकती है।