आईपीएल के कारण इस दिग्गज खिलाड़ी ने टी20 सीरीज से लिया आराम
स्पोटर्स डेस्क। इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है। इस टी20 सीरीज के लिए इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने टी20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है।
तो वहीं आगामी आईपीएल को देखते हुए मोइन अली को सीरीज से आराम दिया गया है। उनके स्थान पर सैम कर्रन को शामिल किया गया है।
इसके साथ ही आलरांउर बेन स्टोक्स और जोस बटलर को भी टीम में शामिल नहीं किया गया है। आपको बता दें कि आईपीएल के 12वें सीजन की शुरूआत 23 मार्च से होगी। इस सीजन में मोइन अली को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने रिटेन किया है। तो वहीं बेन स्टोक्स और जोस बटलर राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलेंगे।
दरअसल, पिछले साल भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान मोइन अली ने इंग्लैंड की टेस्ट टीम में वापसी की थी। इसके बाद वे लगाातर शानदार फॉर्म में नजर आ रहे है। इसके साथ ही मौजूदा सीजन में वे इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज है।