विश्व क्रिकट में एक से बढ़कर एक महिला क्रिकेटर रही हैं जिन्होंने अपने प्रदर्शन से कमाल किया है । लेकिन आज हम ऐसे महिला क्रिकेटर के बारे में बात करेंगे जोअपने खेल के साथ ही खूबसूरती को भी लेकर चर्चा में रही हैं। आजा हम 5 महिला क्रिकेटर की बात करेंगे जो इतनी खुबसूरत है कि इन महिलाओं को देखते ही आप भी इनके दीवाने हो जाएंगेI चलिए दोस्तों अब बात करते है उन 5 खूबसूरत महिला क्रिकेटर के बारे में-

1) स्‍मृति मंधाना (इंडिया): ख़ूबसूरत महिला क्रिकेट में सबसे पहला नाम भारत की स्मृति मंधाना का आता है। यह हमेशा ही मैदान में अपनी बल्लेबाजी और मैदान के बाहर ख़ूबसूरती को लेकर चर्चा में रही हैं। मंधाना 2016 में आईसीसी की “वुमंस टीम ऑफ द ईयर” में शामिल इकलौती भारतीय महिला खिलाड़ी थी।

2) बिस्माह मारूफ (पाकिस्तान): बिस्माह मारूफ पाकिस्तानी महिला क्रिकेटर है, जो फिलहाल पाकिस्तान टीम कि कप्तान हैI इनका अंतरास्ट्रीय क्रिकेट में उच्चा स्कोर 99 का रहा हैI ये देखने में बहुत ही खूबसूरत है।

3) एलिस पैरी (ऑस्ट्रेलिया): ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम की बेहतरीन खिलाड़ी एलिस पैरी की लोकप्रियता बहुत ज्यादा है। एलिस पैरी की खूबसूरती के दीवाने लाखों लोग हैं। क्रिकेट के साथ साथ पेरी ऑस्ट्रेलिया की फूटबॉल टीम का भी हिस्सा रह चुकी है। लेकिन अभी एलिस पेरी को वर्तमान क्रिकेट की सर्वश्रेष्ठ महिला ऑलराउंडर माना जाता है।

4) सारा टेलर (इंग्लैंड): इंग्लिश क्रिकेटर सारा टेलर को देखते ही कोई भी दीवाना हो सकता हैI सारा जितनी खूबसूरत है उतनी ही बेहेतरीन क्रिकेटर भी हैI वो दाएँ हाथ कि विकेट कीपर बेटर हैI सारा टेलर की खूबसूरती के दीवाने लाखों लोग हैं।

5) हॉली फर्लिंग (ऑस्ट्रेलिया): हॉली ने 2013 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था। फर्लिंग अपनी गेंदबाजी के साथ सुंदरता से भी सबको प्रभावित करती रही है। हॉली फर्लिंग की खूबसूरती के दीवाने लाखों लोग हैं।

Related News