हैदराबाद vs दिल्ली: आज इन 2 कारणों से मुकाबला हार सकती है दिल्ली
अब आईपीएल की रोचकता बहुत जबरदस्त होने वाली है, क्योकि अब टीम फाइनल में पहुंचने की तैयारी में है। आज दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल 2019 का एलिमिनेटर विशाखापट्टनम में खेला जाएगा। दोनों टीम की पर्फोमन्स को देखते हुए लगता है कि आज के मैच में दिल्ली टीम का जितना मुश्किल है। आज हम आपको 2 ऐसे बड़े कारण बताने वाले हैं, जिस वजह से एलिमिनेटर मैच में दिल्ली कैपिटल्स हर सकती है।
सबसे पहला कारण है, आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स का रिकॉर्ड सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ बहुत खराब है। दिल्ली कैपिटल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आईपीएल में अब तक 14 मैच खेले हैं जिसमें उसे 5 मैचों में जीत और 9 मैचों में हार मिली है।
दूसरा कारण है, दिल्ली कैपिटल्स के लिए आईपीएल 2019 में जबरदस्त प्रदर्शन करने वाले तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा चोट की वजह से आईपीएल से बाहर हो गए हैं और अपने देश लौट चुके हैं।