पुरे देश में अभी वर्ल्ड कप का माहौल चल रहा है। आज आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 का 28वां मुकाबला भारत और अफगानिस्तान के बीच खेला जाएगा। यह मैच साउथैप्टन के रोज बाउल स्टेडियम में खेला जाना है। बता दें, कि इस वर्ल्डकप में भारत ने अब तक चार मैच खेले हैं, और तीन जीत के साथ 7 अंक हासिल करते हुए अंक तालिका में चौथे नंबर पर वह मौजूद है।

बात करे भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली की तो उनके पास सबसे कम पारियों में 20 हजार अंतरराष्ट्रीय रन पूरे करने का मौका है। विराट अगर आज 104 रन बना लेते हैं, तो वे 20 हजार रन बनाने वाले दुनिया के चौथे और भारत के दूसरे बल्लेबाज बन जाएंगे। साथ ही सबसे कम पारियों में इतने रन बनाने का सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड भी तोड़ देंगे।

इंटरनेशनल मैचों में दुनिया के सिर्फ तीन बल्लेबाज ही 20 हजार से ज्यादा रन पूरे कर सके हैं। भारत के सचिन तेंदुलकर और वेस्ट इंडीज के ब्रायन लारा के अलावा ऑस्ट्रेलिया के रिकी पॉन्टिंग के नाम पर ये कारनामा दर्ज है।

Related News