भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली देश के युवाओं के स्टाइल आईकॉन हैं। देश का हर युवा विराट को फॉलो करने की कोशिश करता है। विराट का हेयर स्टाइल, टैटू और एक्सेसेरीज स्टाइल जिसे देश के युवा फॉलो करने की कोशिश करते रहते हैं। मैच के साथ साथ भारतीय कप्तान विराट का फैशन और स्टाइल पर भी ध्यान रहता है।

वैसे मौका कोई भी हो विराट हमेशा न्यू लुक में बराबर नजर आते हैं। अभी हाल के दिनो में ही में विराट कोहली एक एयरपोर्ट से बाहर आते समय एक वॉलेट के साथ दिखाई दिये। आपको बता दे विराट की ये वॉलेट दुनियां का सबसे महंगा वॉलेट में से एक है।

खबरों के मुताबिक काले रंग का ये वॉलेट दुनियां का सबसे महंगा वॉलेट बताया जा रहा है। इस ब्रांडेड वॉलेट की कीमत जानकर आप हैरान रह जाएंगे। विराट के पास Louis Vuitton Zippy XL ब्रांड का बटुआ है। इस वॉलेट की कीमत 1,250 डॉलर यानि लगभग 81,144 रूपये बताई जा रही हैं।

Related News