2nd ODI, IND vs END: टॉप्ली की घातक गेंदबाजी के आगे ढेर हुए भारतीय खिलाड़ी, इंग्लैंड ने 100 रन से जीता मुकाबला
स्पोर्ट्स डेस्क। भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच 3 एकदिवसीय मुकाबलों की सीरीज का दूसरा मुकाबला गुरुवार को भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया, जिसे इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने 100 रन से जीत लिया है। दूसरे एकदिवसीय मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने 49 ओवर में 246 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय क्रिकेट टीम 38.5 ओवर में 146 रन पर ही ऑल आउट हो गई। इंग्लैंड क्रिकेट टीम की ओर से घातक गेंदबाजी करते हुए ऑलराउंडर खिलाड़ी रीस टॉप्ली ने भारतीय क्रिकेट टीम के 6 विकेट चटकाए। इंग्लैंड की ओर से मोईन अली ने आतिशी पारी खेलते हुए 64 गेंदों पर 47 रन बनाए। भारतीय क्रिकेट टीम की ओर से हार्दिक पांड्या ने सर्वाधिक 29 रन बनाए।