स्पोर्ट्स डेस्क। जिंबाब्वे में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम और जिंबाब्वे क्रिकेट टीम के बीच 3 एकदिवसीय मुकाबलों की सीरीज खेली जा रही है, जिसका दूसरा मैच अफगानिस्तान और जिंबाब्वे के बीच खेला जा रहा है। जिंबाब्वे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 228 रन बनाए। जिंबाब्वे की ओर से इनोसेंट कया ने 63(74), रायन बर्ल 51(61) और सिकंदर रजा ने 40( 57) सर्वाधिक रन बनाए। अफगानिस्तान की ओर से फरीद अहमद मलिक ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए।

Related News