IPL 2019: क्या जर्सी के साथ बदलेगा राजस्थान रॉयल्स का रंग, जानिए
स्पोटर्स डेस्क। आईपीएल के 12वें सीजन की शुरूआत 23 मार्च से होगी। इस सीजन का पहला मैच चेन्नई सुपरकिंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेगलोंर के बीच खेला जाना है। तो वहीं इस आईपीए को लेकर सभी टीमों ने अपनी—अपनी तैयारी कर ली है। इसके साथ ही राजस्थान रॉयल्स ने भी अपनी तैयारी कर ली है।
राजस्थान रॉयल्स ने पिछले सीजन में अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में शानदार प्रदर्शन किया था। पिछले सीजन में यह टीम प्लेऑफ तक पहुंची। तो वहीं इस साल टीम के लिए एक खुश खबर है कि टीम के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने टीम में वापसी कर ली है। तो वहीं इस बार भी टीम के पास युवा और अनुभवी खिलाडियों की फौज है।
राजस्थान के पास एश्टन टर्नर, जोस बटलर, अजिंक्य रहाणे, स्टीव स्मिथ, बेन स्टोक्स जैसे खिलाडी मौजूद है। तो वहीं इस बार राजस्थान रॉयल्स ने अपनी जर्सी का रंग भी बदल लिया है।
दरअसल, राजस्थान रॉयल्स इस बार अपने घरेलू मैदान पर सात मैच खेलेगी। अपने घरेलू मैदान पर इस टीम का शानदार प्रदर्शन रहा है।