13 जून को भारत और न्यूजीलैंड के बीच महा मुकाबला खेला जाएगा| इससे पहले भारतीय टीम को एक करारा झटका लग चुका है। भारत के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उंगली की चोट के कारण वह कम से कम दो मैचों के लिए बाहर हो चुके हैं। अब सवाल ये खड़ा हुआ है कि आखिर शिखर धवन की जगह टीम इंडिया में कौन सा खिलाड़ी लेने की काबिलियत रखता है।

इस पर अब बीसीसीआई ने बड़ा फैसला लिया है। जी हां खबरों के मुताबिक, धवन की जगह भारतीय टीम से जुड़ने के लिए भारतीय टीम के विस्फोटक बल्लेबाज पंत इंग्लैंड जाने के लिए रवाना हो सकते है। बीसीसीआई की तरफ से यह बड़ी जानकारी मिली है कि शिखर धवन जब तक अपनी चोट से उबर नहीं पाते है तब तक उनकी जगह भारतीय टीम से ऋषभ पंत जुड़ेंगे।

टीम में ऋषभ पंत को जगह दी जा सकती है, लेकिन शिखर धवन को वापिस भारत नहीं भेजा जा रहा है। शिखर धवन वहीं पर बीसीसीआई की मेडिकल टीम की निगरानी में रहेंगे। अगर धवन चोट से जल्दी उभरते है तो फिर उनकी जगह पर कोई खिलाड़ी नहीं खेलेगा और वह खुद फिर से टीम का हिस्सा बनेंगे।

Related News