वर्ल्ड कप से पहले सचिन की भविष्यवाणी, ये 4 टीम विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचेगी
वर्ल्ड कप सुरु होने में बस कुछ ही दिन बच गए है। वर्ल्ड कप 30 मई से 14 जुलाई तक चलेगा। वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले टीम इंडिया के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने अपने विचार प्रकट करते हुए बताया कि 2019 विश्व कप के सेमीफाइनल में कौन सी चार टीमें जगह बना पाएंगी। क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले तेंदुलकर ने मेजबान इंग्लैंड, भारत और ऑस्ट्रेलिया का सेमीफाइनल में पहुंचना तय माना है।
तेंदुलकर के अनुसार चौथी टीम में न्यूजीलैंड या पाकिस्तान में से एक हो सकती है। वैसे तेंदुलकर की बात को ध्यान में रखा जाए तो इंग्लैंड और टीम इंडिया की सेमीफाइनल में पहुंचने की सबसे ज्यादा संभावना है क्योंकि पिछले कुछ सालों में दोनों टीमों का वन-डे क्रिकेट में प्रदर्शन शानदार है।
वैसे 2019 विश्व कप की शुरुआत 30 मई से इंग्लैंड एंड वेल्स की मेजबानी में होगी। भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 5 जून को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केनिंगटन ओवल में करेगा। अब देखना ये है कि हर टीम की म्हणत लय रंग लाती है।