इस क्रिकेटर के विश्व कप से बाहर होने पर बहुत दुखी हैं कप्तान कोहली
क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 का शुरुआत हो चूका है। सभी टीम काफी मेहनत करती नज़र आ रही है। भारतीय टीम विश्व कप में अपना पहला मुकाबला साउथ अफ्रीका से आज खेलने वाली है। जिसके लिए दोनों टीम ने काफी मेहनत की है। लेकिन बता दें कि साउथ अफ्रीका की टीम इन दिनों काफी मुश्किलों में है, क्योकि साउथ अफ्रीकी टीम के खिलाड़ी डेल स्टेन कंधे की चोट की वजह से विश्व कप से बाहर हो गए हैं। भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने इस बात को लेकर दुख जताया।
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा कि मुझे उनके लिए काफी बुरा लग रहा है। वह हमेशा से ही दक्षिण अफ्रीका के लिए खेलने के लिए तत्पर रहते थे। लेकिन इन तरह विश्व कप से बाहर होने से मुझे बहुत बुरा लग रहा है।
जानकारी के लिए बता दें कि डेल स्टेन के कंधे में चोट लगने की वजह से इस बार वो वर्ल्ड कप नहीं खेल पाएंगे। जहां तक बात करें उनकी सेहद की तो अब तक चोट से उबर नहीं पाए हैं, जिस वजह से उनको विश्व कप से बाहर कर दिया गया है और उनकी जगह टीम में तेज गेंदबाज ब्यूरोन हेंडरिक्स को जगह दी गई है।