आईपीएल 2019 में हर टीम एक दूसरे टीम को जमकर का टक्कर दे रही है। हर कोई एक से बढ़कर एक रिकॉड बना रही है। आज बात करेंगे ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज डेविड वॉर्नर की तो, टेस्ट मैच में बॉल टैंपिरिंग विवाद की वजह से एक साल का प्रतिबंध के बाद ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने ना सिर्फ इस साल आईपीएल के जरिए वापसी की है, बल्कि जमकर धमाल भी मचाया हुआ है। आईपीएल 2019 मे वो ओरेंज कैप की दौड़ में सबसे आगे बने हुए है।

चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मंगलवार की रात हैदराबाद टीम की शुरुआती अछि नहीं रही, लेकिन डेविड वॉर्नर ने अपनी टीम को निराश नहीं किया और 39 गेंदों पर अपना 43वां आईपीएल अर्धशतक जड़ डाला। ये इस आईपीएल सीजन में उनका लगातार पांचवां अर्धशतक साबित हुआ।

वॉर्नर ने 45 गेंदों में 57 रनों की पारी खेली जिसमें 2 छक्के और 3 चौके शामिल थे। आपको बता दें कि वॉर्नर ने अब तक इस सीजन में दस मैच खेले हैं जिनमें आठ बार वो 50 का आंकड़ा पार करने में सफल रहे हैं।

Related News