खतरे में सचिन तेंदुलकर का ये विश्व रिकॉर्ड, जल्द ही तोड़ सकता है ये खिलाड़ी
इन दिनों पुरे देश में वर्ल्ड कप का जूनून सवार है। भारतीय टीम की बात करे तो काफी अच्छा प्रदर्शन और बेहतर रिकॉड कायम करते हुए टीम आगे बढ़ रही है। लेकिन आज हम सचिन तेंदुलकर की बात करेंगे, अपने करियर में 463 वनडे मैच खेले थे जिसमें उन्होंने 18426 रन बनाए थे। सचिन तेंदुलकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। सचिन तेंदुलकर के नाम क्रिकेट के कई रिकॉर्ड है उनमें से उनका एक रिकॉर्ड खतरे में है जिसे भारत के कप्तान विराट कोहली जल्द ही तोड़ सकते हैं।
सचिन तेंदुलकर वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज है। सचिन ने वनडे क्रिकेट में लक्ष्य का पीछा करते हुए 242 मैच खेले हैं जिनकी 232 पारियों में उन्होंने 42.33 की औसत और 88.44 की स्ट्राइक रेट से 8720 रन बनाए हैं। इस दौरान सचिन तेंदुलकर ने 17 शतक और 52 अर्धशतक लगाए हैं।
वही विराट कोहली उनका पीछा करते हुए आगे बढ़ चुके है, विराट ने 134 मैच खेले हैं जिनकी 127 पारियों में उन्होंने 67.70 की औसत और 94.23 की स्ट्राइक रेट से 6635 रन बनाए हैं। इस दौरान विराट कोहली ने 25 शतक और 29 अर्धशतक लगाए हैं। सचिन तेंदुलकर के वनडे में लक्ष्य का पीछा करते हुए सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्डर तोड़ने के लिए विराट कोहली को 2085 रनों की और जरूरत है।