1st Odi PK-W vs SL-W: पाकिस्तान ने श्रीलंका को दी 8 विकेट से मात, गुलाम फातिमा ने लिए 4 विकेट
स्पोर्ट्स डेस्क। श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम और पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम के बीच पाकिस्तान में तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला खेली जा रही है, जिसका पहला मुकाबला बुधवार को श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच खेला गया। श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 47.5 ओवर में 169 रन बनाए। श्रीलंका की ओर से कविता दिलहरी 49(50) और प्रसादनी वीराकाकोड़ी 30(44) ने सर्वाधिक रन बनाएं। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम में सोदरा अमीन 76(119) और बिस्माह मारूफ 62(101) की पारी की बदौलत 41.5 ओवर में दो विकेट खोकर आसानी से लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। पाकिस्तान की और से घातक गेंदबाजी करते हुए गुलाम फातिमा ने चार विकेट लिए।