1st Odi IRE-W vs SA-W: साउथ अफ्रीका और आयरलैंड के बीच होने जा रहा है मुकाबला, साउथ अफ्रीका की ये खिलाड़ी निभा सकती हैं मैच विनर की भूमिका
स्पोर्ट्स डेस्क। आयरलैंड में साउथ अफ्रीका महिला टीम और आयरलैंड महिला टीम के बीच में तीन वनडे मैचों की श्रंखला आयोजित की जा रही है, जिसका पहला मुकाबला शनिवार को दोपहर 3:15 पर खेला जाएगा। हम आपको साउथ अफ्रीका महिला क्रिकेट की उन खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे है, जो आज के मुकाबले में शानदार प्रदशर्न करते हुए दिखाई दे सकती है।
लारा गुडॉल
साउथ अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम की ऑलराउंडर खिलाड़ी लारा गुडॉल बल्लेबाजी करने के साथ साथ गेंदबाजी करने में भी माहिर है। पिछले कई मुकाबलों में उन्होंने साउथ अफ्रीका को जीत दिलाई थी। आज के मुकाबले में भी वह साउथ अफ्रीका के लिए मैच विनर बन सकती है।
ऐनी बॉश
ऐनी बॉश गेंदबाजी के साथ-साथ आक्रमक बल्लेबाजी करने के लिए भी जानी जाती है। आज वो अपने ऑलराउंडर प्रदर्शन से आयरलैंड पर भारी पड़ सकती है।
तुमी सेखुखुने
साउथ अफ्रीका की गेंदबाज तुमी सेखुखुने अपनी घातक गेंदबाजी के लिए जानी जाती है, वो रन रोकने के साथ-साथ विकेट लेने में भी माहिर हैं । आज तुमी सेखुखुने अपनी गेंदबाजी से आयरलैंड के बल्लेबाजों को परेशान कर सकती है।