IPL 2019: ऑरेंज और पर्पल कैप की दौड़ में शामिल है ये खिलाड़ी, राणा बने नंबर-1 बल्लेबाज
स्पोटर्स डेस्क। आईपीएल 2019 में अबतक कुल 6 मैच खेले जा चुके है। इस सीजन में जैसे—जैसे मैच खेले जा रहे है और रोमांच बढ़ता जा रहा है। इसके अलावा खिलाडियों में ऑरेंज और पर्पल कैप के लिए होड़ बढ़ती जा रही है। तो वहीं इस सीजन में हुए अबतक मैचों में दिल्ली कैपिटल्स, चेन्नई सुपरकिंग्स, कोलकाता नाइटर राइडर्स और किंग्स इलवेन पंजाब ने दो—दो मैच खेल चुकी है। जबकि बची टीमों ने एक—एक मैच खेला है।
छह मैचों के बाद ऑरेंज कैप दावेदारों में रॉबिन उथप्पा और आंद्रे रसेल की एंट्री हुई है, वहीं नीतीश राणा नंबर-1 बन गए हैं। तो वही पर्पल कैप इमरान ताहिर के पास है। रसेल इस मामले में तीसरे नंबर पर है।
अब तक हुए इस सीजन के छह मैचों में नीतीश राणा के पास ऑरेंज कैप है। राणा ने अब तक दो मैचों में 131 रन बना लिए है। तो वहीं इसके बाद दिल्ली के युवा खिलाडी पंत का नाम आता है। पंत ने 103 रन बनाए है।