लाख कोशिशों के बाद भी टीम को जीत नहीं दिला पाए हार्दिक पंड्या
मुंबई और कोलकाता के बीच रविवार को रोमांचक मुकाबला खेला गया। जिसमें हार्दिक पंड्या ने तूफानी रनों की पारी खेली। हार्दिक की इस जबर्दस्त परफॉर्मेंस ने सबकी आंखे खोल दी। लेकिन जब केकेआर बल्लेबाजी करने के लिए उतरी तो मैदान में चौके और छक्कों की बहार देखने को मिली। कोलकता टीम जबर्दस्त खेलते हुए मुंबई को 233 रनों का टारगेट दिया था।
इस मैच में कोलकाता ने 34 रनों से जीत दर्ज हासिल की। बात करें मुंबई टीम की तो बल्लेबाजी करने के लिए उतरी तो उसकी शुरुआत अच्छी नहीं रही। हालांकि इसके बाद हार्दिक पंड्या मैदान में पहुंचे और कमाल की पारी खेली।
पंड्या की ये परफॉर्मेंस ने एक समय के लिए मुंबई की उम्मीदों को जिंदा कर दिया। हालांकि पंड्या ने 34 में 91 रनों की पाऱी खेली और आउट हो गए। मुंबई इस मुकाबले को 36 रनों से हार गया। इस जीत के साथ केकेआर की प्लेऑफ की उम्मीदों को जिंदा रखा है।