स्पोटर्स डेस्क। महाराष्ट्र ने कल अपने ग्रुप मुकाबले में रेलवे को 21 रनों से हराया। इसके साथ ही महाराष्ट्र की टीम सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल में पहुंच गई है। महाराष्ट्र की ओर से इस मैच में जीत के हीरो विकेटकीपर बल्लेबाज निखिल नायक रहे है। जिन्होंने नाबाद 95 रनों की पारी खेली। अपनी इस पारी में उनहोंने आठ छक्के और चार चौके भी लगाए।

निखिल नायक की बल्लेबाजी के दम पर महाराष्ट्र टीम ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 177 रन बनाए। इसके बाद रेलवे की पूरी टीम महज 156 रन पर आल आउट हो गई। बता दें कि निखिल नायक को इस बार आईपीएल की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स टीम ने खरीदा है। उनको बेस प्राइस 20 लाख रुपए में खरीदा है।

निखिल यादव ने पहले भी आईपीएल में खेल चुके है। इससे पहले वे किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से साल 2016 में खेल चुके है। हालांकि उस समय वह प्रभावी नहीं रहे और महज दो मैचों में 23 रन ही बना पाए।

लेकिन इस बार वे आईपीएल के सीजन में केकेआर की तरफ से खेलते नजर आएंगे। केकेआर के लिए आईपीएल शुरू होने से पहले खुश खबर से कम नहीं है।

Related News