ऋषभ पंत ने बदल डाला आईपीएल में तेज़ बल्लेबाजी का इतिहास, बना डाले इतने रन
स्पोटर्स डेस्क। आईपीएल 2019 का आगाज हो चुका है। रविवार को दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच मैच खेला गया। इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने शानदार जीत हासिल की। इस मैच में दिल्ली के युवा खिलाडी ऋषंभ पंत शानदार फॉर्म में नजर आए। आपको बता दें कि इस मैच में जब पंत बल्लेबाजी करने उतरे तो उन्होंने आईपीएल में तेज बल्लेबाजी का इतिहास ही बदल दिया।
दरअसल, इस मैच में पंत पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे। उस समय दिल्ली की हालत इतनी अच्छी नहीं थी। लेकिन उन्होंने ताबडतोड बल्लेबाजी की और टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचाया।
पंत ने इस मैच में 78 रन की नाबाद पारी खेली। अपनी इस पारी में पंत ने महज 27 ही गेंदों का सामना किया। इस पारी में पंत ने 7 चौके और सात छक्के भी लगाए।
वीरेंद्र सहवाग और एबी डीविलियर्स समेत कई तूफानी बल्लेबाजी दिल्ली की टीम का हिस्सा रह चुके हैं लेकिन आईपीएल में दिल्ली की ओर से किसी बल्लेबाज द्वारा ऐसी तूफानी पारी पहली बार देखने को मिली है।