31 मई से शुरू होने वाला विश्व कप 2019 के लिए हर टीम ने अपने अपने 15 सदस्यीय का चयन कर लिया है। मैच को लेकर लगातार टीम मेहनत कर रही है। बात करे भारतीय टीम की तो ऋषभ पंत को नहीं चुना गया, उनकी जगह दिनेश कार्तिक को तरजीह दी गई है, जिसको लेकर दिग्गजों समेत फैंस भी अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। पर आखिर ऐसा फैसला लिया क्यों गया इसका खुलासा अब भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कर दिया है।

हाल ही में कप्तान विराट ने बताया ऋषभ पंत की जगह कार्तिक को चुनने के पीछे की वजह, मैच के दौरान दबाव की परिस्थिति में कार्तिक ने संयम दिखाया है। टीम प्रबंधन में सभी लोग कार्तिक की इस खूबी से वाकिफ हैं। दूसरी बात है दिनेश के पास अनुभव है। भगवान न करे, अगर महेंद्र सिंह धोनी को कुछ हो जाए तो विकेट के पीछे कार्तिक काफी उपयोगी साबित हो सकते हैं।

आपको बता दें कि आईपीएल में जबरदस्त प्रदर्शन करने वाले ऋषभ पंत को विश्व कप टीम में शामिल न होने पर सौरभ गांगुली जैसे दिग्गज ने भी कहा कि भारत को विश्व कप में इस बल्लेबाज की कमी खलेगी।

Related News