IPL 2019: केकेआर ने चोटिल खिलाड़ियों की जगह शामिल किए ये दो नए चेहरे
स्पोटर्स डेस्क। आईपीएल के 12वें सीजन को शुरू होने में महज कुछ ही दिन का समय शेष रह गया है। लेकिन इससे पहले केकेआर टीम को दो बडे झटके लगे। टीम के तेज गेंदबाज कमलेश नागरकोटी और शिवम मावी चोटिल हो गए। दोनों खिलाडी चोट के कारण इस पूरे सीजन से बाहर हो गए है।
आपको बता दें कि इन दोनों खिलाडियों की जगह संदीप वॉरियर और केसी करियप्पा को टीम में शामिल किया गया है। बीसीसीआई की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, संदीप और करियप्पा को चोटिल कमलेश नागरकोटी और शिवम मावी की जगह टीम में जगह मिली है।
गौरतलब है कि संदीप वॉरियर पहले रॉयल चैलेंजर्स के सदस्य रह चुके है। तो वहीं करियप्पा पहले किंग्स इलवेन पंजाब के सदस्य रह चुके है। इसके अलावा वे केकेआर का भी हिस्सा रह चुके है।
केकेआर के गेंदबाजी कोच ओमकार साल्वी ने कहा है कि उनकी टीम के स्काउट लंबे समय से युवा गेंदबाज संदीप वॉरियर पर नजर बनाए हुई थी। केरल के 27 वर्षीय वॉरियर को चोटिल कमलेश नागरकोटी की जगह कोलकाता टीम में शामिल किया गया है। शिवम मावी की जगह कर्नाकट के के.सी करियप्पा लेंगे।