IPL 2019: धोनी ने खोले राज, सबसे बड़ा अपराध हत्या करना नहीं, बल्कि मैच फिक्सिंग करना होगा
स्पोटर्स डेस्क। आईपीएल 2019 की शुरूआत 23 मार्च से हो रही है। तो वहीं आईपीएल की सबसे सफलतम टीमों में चेन्नई सुपरकिंग्स को माना जाता है। क्योंकि इस टीम के कप्तान एमएस धोनी है। धोनी ने इस टीम को तीन बार खिताब दिलाया है।
तो वहीं इसके दामन पर स्पॉॅट फिक्सिंग का दाग भी लगा हुआ है। जिसके चलते चेन्नई सुपरकिंग्स पर दो साल का प्रतिबंध भी लगा था। लेकिन अब इस बात पर धोनी ने अपना मुंह खोला है।
दरअसल, आईपीएल के मद्देनजर 20 मार्च से हॉटस्टार पर 'रोर ऑफ द लायन' नामक एक डॉक्यूमेंट्री रीलिज होने जा रही है। लेकिन अभी इस डॉक्यूमेंट्री का टीजर सामने आया है। इस विडियों में धोनी ने कहा, 'टीम इसमें में शामिल थी, मुझ पर भी आरोप लगा था। यह हम सभी के लिए कठिन दौर था। वापसी करना हमारे और फैंस दोनों के लिए बेहद भावुक क्षण था और मैंने हमेशा ही कहा है, जिस चीज से आपकी मौत नहीं होती, वो आपको मजबूत बनाती है।'
धोनी ने इस वीडियो के शुरूआत में कहा कि मेरे लिए सबसे बड़ा अपराध हत्या करना नहीं, बल्कि मैच फिक्सिंग करना होगा। इसके अलावा इस वीडियो में सुरेश रैना, रविंद्र जडेजा और चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाडी नजर आ रहे है।