इन दो तूफानी खिलाड़ियों के दम पर आरसीबी ने 17 रनों से पंजाब को हराया
दिन पर दिन आईपीएल की रोचकता बढ़ती जा रही है। हर टीम की म्हणत रंग ला रही है। बात करें आईपीएल सीजन-12 का 42वां मुकाबला की तो कल बेंगलुरू के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की टीम आमने-सामने रही। जिसमें आरसीबी ने अपनी लय बरकरार रखते हुए 17 रनों से इस मैच को जीत लिया है।
आरसीबी की शुरुआत अच्छी नहीं रही और विराट कोहली आउट होने के बाद दो विकेट जल्दी गिरे लेकिन एबी डिविलियर्स और स्टॉयनिश के बीच कमाल की शतकीय साझेदारी हुई और डिविलियर्स ने जहां नाबाद 83 तो स्टॉयनिश ने 43 रनों की पारी खेली जिसके चलते आरसीबी ने पंजाब को जीत के लिए 203 रनों का लक्ष्य दिया था।
इसके जवाब में जब पंजाब की टीम बल्लेबाजी करने के लिए मैदान में उतरी तो गेल और केएल राहुल ने एक ठोस शुरुआत दिलाई लेकिन गेल का बल्ला ज्यादा देर तक नहीं चल सका। उसके बाद मयंक और केएल राहुल के बीच एक कमाल की साझेदारी हुई। लेकिन फिर भी टीम को जीत नहीं दिला सके।