बात करे एयरपोर्ट पर जब ट्रंप फैमिली के साथ फ्लाइट से उतरे तो हर किसी की नज़र डोनाल्ट ट्रंप ने ब्लैक कलर के सूट के साथ लेमन येलो कलर की टाई पर जाकर टिकी, ट्रंप की टाई का रंग भी एक अलग कहानी बयां करता है, पश्चिमी देशों में लेमन येलो कलर को आशा का प्रतीक माना जाता है। इसका मतलब साफ है कि ट्रंप को भारत से काफी उम्मीदें होंगी।

वही बात करे पत्नी मेलानिया की तो व्हाइट जंपसूट हेर्वे पियरे नाम के एक प्रसिद्ध अमेरिकी फैशन डिजाइनर ने डिजाइन किया है, मेलानिया ने कमर पर जो ब्रोकेट फैब्रिक बेल्ट बांधी है उसके बारे में डिजाइनर ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट में बताया है।

पियरे के मुताबिक ये कमरबंद बेल्ट भारतीय परिधान का ही एक हिस्सा है, जिसका 20वीं सदी में काफी प्रचलन था, पेरिस में उनके एक दोस्त ने इस विशेष परिधान के बारे में उन्हें बताया था। ग्रीन कलर के इस सिल्क कपड़े को रेशमी धागों से डिजाइन किया गया है।

Related News